(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत कोलाहेडा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय 11 वर्षीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कोलाहेडा व मानावास सहित कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सीबीईओ राजकुमार यादव, संयोजक सोमदत्त शर्मा और कर्मचारी संघ अध्यक्ष शीशराम गुर्जर ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समापन अवसर पर मुरारी लाल डूडी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह और प्रतिभा की जमकर सराहना की गई।