Homeराजस्थानअलवरमंगलवार को गुम हुए नाबालिग बच्चे का शव सरसों के खेत में...

मंगलवार को गुम हुए नाबालिग बच्चे का शव सरसों के खेत में मिलने से फैली सनसनी

रेखचंद्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल|जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहलवाड़ी में मंगलवार की शाम को घर के बाहर खेल रहे नाबालिग बच्चे के गुम हो जाने के बाद बुधवार को गांव के ही एक सरसों के खेत में पुलिस को बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुरुवार को जुरहरा थाना पुलिस ने क़स्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है जिसके बाद परिजनों ने शव को दफना दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तैयब पुत्र कमरूद्दीन जाति मेव निवासी ग्राम अहलवाड़ी थाना जुरहरा का नाबालिग लड़का माहिर उम्र 04 साल मंगलवार की शाम समय करीब 4:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था जो अचानक गायब हो गया जिसको ग्रामीणों के द्वारा काफी तलाश भी किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर माहिर के गुम होने की शिकायत जुरहरा थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जुरहरा थाना पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश शुरू की गई और तलाश के दौरान बुधवार की शाम को पुलिस ने गुमशुदा बच्चे के शव को गांव के ही सरसों के एक खेत में से बरामद करते हुए उसके शव को जुरहरा के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया जिसका गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि उक्त बच्चे के गुम होने के बाद तलाश करने में ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत की गई थी लेकिन बुधवार को बच्चे का शव मिलने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद ने बताया कि यह बहुत बड़ी घटना है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES