राजेश कोठारी
करेड़ा – उप खंड क्षेत्र के चिलेश्वर खेड़ा गांव मे गुरुवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते एक बाड़े मे आग लग गई । आग से चारा व कुट्टी जल कर राख हो गई । जानकारी के अनुसार चिलेश्वर खेड़ा निवासी जालु राम कुमावत के बाड़े मे आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे ग्रामीण मोके पर पहुँचे और टेंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया । तब तक बाड़े मे रखी पांच गाड़ी चारा व दो गाड़ी कुट्टी जल कर राख हो गई।


