अनिल कुमार
ब्यावर।स्मार्ट हलचल| चाइनीस मांझे का खतरनाक रूप एक बार फिर सामने आया है। शेषपुरा गांव निवासी महिला अफसाना का मसूदा रोड पर चाइनीस मांझे से गला कट गया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सड़क से गुजरते समय हवा में लटके चाइनीस मांझे की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजन व राहगीरों ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइनीस मांझे से गला कटने की घटनाओं में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने के निर्देश होने की जानकारी दी है। प्रशासन से चाइनीस मांझे पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।


