Homeराज्यचिंटू की दुल्हनिया 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में

चिंटू की दुल्हनिया 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में

स्मार्ट हलचल/भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट मशीन कहे जाने वाले युवा स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया रीलीजिंग के लिए तैयार है । आगामी 20 सितम्बर से यह फ़िल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के समक्ष आ रही है । फ़िल्म को बड़े पैमाने पर एक साथ कई टेरिटरी में रिलीज किया जाएगा । फ़िल्म के ट्रेलर ने अपने रीलीजिंग के कुछ ही घण्टों में इतिहास रचते हुए लम्बे समय तक ट्रेंडिंग में रहने का कीर्तिमान स्थापित किया था ।ऐसे में फ़िल्म की रीलीजिंग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । पिछले एक लम्बे अरसे से भोजपुरी फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं , शायद इसकी एक खास वजह फिल्मों में उस तरह का सामाजिक विषयों और मेकिंग में दम नहीं होना भी हो सकता है लेकिन फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया इस परिपाटी को तोड़ने और एक नया इतिहास दुबारा से लिखने को तैयार है ।
फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के विषय वस्तु की बात की जाए तो फ़िल्म में हॉरर सहित हास्य और रोमांस के साथ एक्शन का ट्रायो कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा । फ़िल्म के मेकर्स ने भी अपने स्तर से फ़िल्म को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है , इस फ़िल्म में पुरातन भोजपुरी परम्परा को जीवंत किया गया है , जिसे लम्बे अरसे के बाद दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर अनुभव करेंगे। फ़िल्म में चिंटू के दादाजी के रूप में परिवार के मुखिया का आतंक दिखता है जिनका शासन पूरी फिल्म के दौरान दर्शको को उनकी घर के बुजुर्गों की याद दिलाने को मजबूर करता है । एक पुरातन रूढ़िवादी परम्परा के अंदर पूरी फैमिली को टॉर्चर करती हुई उनकी जिद्द से पूरा परिवार परेशान है लेकिन कोई उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता । फ़िल्म में हॉरर क्रिएशन का ऐसा नजारा बहुत लंबे अरसे के बाद देखा जा रहा है जिसने पूरी फिल्म को एक नया कलेवर दे रखा है । यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चिंटू की दुल्हनिया के रूप में यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी में से किसने अधिक आकर्षित किया है । प
जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान और वहीं सह निर्माता राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार, रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिंटू, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, देव सिंह, प्रमोद माउथो , राम सुजान सिंह, मनोज द्विवेदी, महेश आचार्या, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, रश्मि शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्णा कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष कुमार एवं अंकित चौहान हैं। फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया में लिखे छोटू यादव के गीतों को संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने जिनपर खूबसूरत नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य की तिकड़ी ने । फ़िल्म के कथा , पटकथा और सम्वाद लिखे हैं लेखक वीरू ठाकुर ने । वहीं फ़िल्म के निर्देशन की कमान सम्भाली है चंदन सिंह ने । चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी का काम किया है समीर सैय्यद ने और फ़िल्म में मारधाड़ (एक्शन)करायी है दिलीप यादव ने।फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES