Homeभीलवाड़ाचिरंजीवी योजना लीला देवी के परिवार के लिए वरदान साबित हुई

चिरंजीवी योजना लीला देवी के परिवार के लिए वरदान साबित हुई

दौलत गढ़ में दुर्घटना बीमा के लाभार्थी को मिला 5 लाख का आर्थिक सहयोग।

सांवर मल शर्मा

आसींद । ब्लॉक स्थित दौलतगढ़ के हनुमान खटीक का विगत दिनों में सड़क दुर्घटना में निधन हो गेया था । हनुमान खटीक का परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभार्थी था सबन्धित दस्तावेजों की पूर्ति करके आवेदन किया। आवेदन की पात्रता सही पाए जाने पर परिवार की महिला मुखिया लीला देवी के जनाधार खाते 5 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया ज्यो लीला देवी के परिवार के लिए इस मुसीबत की घड़ी में वरदान से कम नही है।
इस मौके पर पूर्व राजीव गाँधी युवा मित्र सांवर लाल जाट ने आम जन से अपील की कि दुर्घटना बीमा अभी चालू है सड़क दुर्घटना, पानी में डूबना,ऊंचाई से गिरना, बिजली का झटका लगा, जैसी कई घटनाएं होती है तो मृत्यु प्रमाण पत्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एफआईआर की कॉपी लेकर अधिकतम नब्बे दिवस के अंतर्गत नजदीकी ईमित्र पर आवेदन करें राज्य सरकार से अनुरोध किया की दुर्घटना बीमा को निरंतर जारी रखें वास्तम में आम जन को मुसीबत में राहत मिलती रहे।

सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि यह योजना आम जन के लिए दुर्घटना के समय वरदान साबित हुई है वास्तव में कई परिवारों को इसका लाभ मिला है राज्य सरकार से अनुरोध है कि भले ही योजना का नाम बदल दे लेकिन दुर्घटना बीमा योजना को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में सम्मलित करके निरंतर जारी रखें।
मृतक हनुमान के छोटे भाई ने दुर्घटना क्लेम मिलने पर राज्सरकार का आभार जताया एवं सरकार से अपील की की इस योजना को निरंतर जारी रखें।

इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतगढ़ के प्रभारी अधिकारी अक्षय दीक्षित, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ओमेंद्र पूनिया , सरपँच प्रतिनिधि गोपाललाल शर्मा ,कैलाश शर्मा,सुनील रांका , प्रकाश चन्द्र खटीक ,पूर्व युवा मित्र मुकेश कुमार जाट,रतनलाल सुयल, घेवर चंद खटीक ,अमरचंद बैरवा, सत्यनारायण , चाँदमल नुवाल, जमना लाल रेगर अनील नुवाल हस्ती मल नुवाल उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES