बनेठा पुलिस ने चितानी गांव में बीते माह हुए प्राणघातक हमले के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बाबू परास्या
स्मार्ट हलचल,टोंक,बनेठा,उनियारा । टोंक जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र की बनेठा थाना पुलिस ने चितानी गांव में गत माह 24 अप्रैल 2023 को पुरानी रंजिश को लेकर हुए प्राणघातक हमले के 3 आरोपियों को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया है।
बनेठा थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह राजावत उपनिरीक्षक ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 24 अप्रैल 2023 को सचिन पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी चितानी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट उसके स्वयं सहित पिता व पत्नी के साथ मारपीट / जानलेवा हमले के संबंध में पेश की, जिस पर पुलिस ने थाना हाजा पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 143, 323, 341 व 452 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दौराने तफ्तीश धारा 308 दर्ज की गई तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 341, 323, 308 व 34 आईपीसी का अपराध प्रमाणित होना पाए जाने पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा (आईपीएस) के आदेशानुसार मन थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक मय रतिराम हैड कॉन्स्टेबल, दयाराम कॉन्स्टेबल, धनराज कॉन्स्टेबल मय जीप सरकारी चालक ओमप्रकाश कॉन्स्टेबल द्वारा मुकदमा हाजा में वांछित मुलजीमान लक्ष्मण सिंह पुत्र रामस्वरूप गुर्जर उम्र 26 साल, देशराज पुत्र रामस्वरूप गुर्जर उम्र 23 साल एवं रामस्वरूप पुत्र रामनारायण गुर्जर उम्र 62 साल, निवासियान चितानी थाना बनेठा जिला टोंक को उनके गांव चितानी से गिरफ्तार किया गया है। वहीं थानाधिकारी ने बताया कि मुल्जीमानो को न्यायालय एसीजेएम उनियारा में पेश करने पर मजिस्ट्रेट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश प्रदान करने पर जेल भेज दिया गया है।