Homeभीलवाड़ाचिट फंड कम्पनियों एवं क्रेडिट सोसायटियों की लूट-मार एक्शन ले सरकार

चिट फंड कम्पनियों एवं क्रेडिट सोसायटियों की लूट-मार एक्शन ले सरकार

मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।सस्ते लोन देने के नाम पर पनपती क्रेडिट सोसायटियों एवं चिट फंड कम्पनियों ने मध्यवर्गीय परिवारों एवं ग्रामीण क्षैत्रों में पैर पसार कर सस्ता लोन के बहाने जीना दुभर कर रखा है तो वहीं बी.सी. चलाने के नाम पर कई गिरोह सक्रिय होकर आर्थिक अपराध की गतिविधियां चलाकर हजारों लोगों के साथ शोषण व धोखाधड़ी कर रहे है।इसे लेकर सामाजिक संगठन जन जाग्रति संस्थान एवं मूवमेन्ट ऑफ इण्डिया फाउण्डेशन ने पी.एम.नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,सहकारिता मंत्री गौतम दक,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा,रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गर्वनर एवं राजस्थान के क्रेडिट सोसायटियों से जुड़े सहकारिता विभाग एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भीलवाड़ा जिलेभर में लूटमार कराने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन भेजा है।जन जाग्रति संस्थान के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया कि भीलवाड़ा शहर में पूर्व में भी इस तरह की कई क्रेडिट सोसायटियां वर्षों से सक्रिय होकर अपने राजनैतिक रसोकात के चलते आर्थिक शोषण के कारोबार को मनमर्जी से संचालन कर सरकार एवं सहकारिता के नियमों को धत्ता बताकर आमजन का शोषण कर रही है।सरकार बदलने के साथ ही राजस्थान की अन्य जिलों एवं मुख्यतः भीलवाड़ा जिले में एवं शहर में पनपते ऐसे आपराधिक गिरोहों ने हर गांव एवं गली में पैर पसार लिये है।जिससे कई लोगों को लुभावने वादों के जरिये जिंदगियां बर्बाद कर रखी है।ऐसी क्रेडिट सोसायटियां निजी तौर पर समानान्तरण बैंकों का संचालन कर रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एवं राज्य सरकार के नियमों एवं कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुये अपना उल्लू सीधा कर रही है।कई सामाजिक संगठन सरकार को इनकी हरकतों से अवगत कराकर बढ़ती गुण्डागर्दी को रोकने की मांग कर रहे है।
आम लोगों एवं दलित वर्गों सहित छोटे कामकाजी लोगों को सस्ते लुभावने लोन के बहाने उनके मकानो के असली कागजात,खाली चैक एवं सैकड़ों कागजों पर साईन करवाकर अपने काले-कारनामों को फर्जी तरीके से कोट-कचहरी तक ले जा रखा है।ऐसी चिट फंड कम्पनियों एवं क्रेडिट सोसायटीयों का उच्चे रसोकात के चलते लाखो-करोड़ों रूपयों का सालों का टर्नओवर होकर सरकारी आदेश एवं रिजर्व बैंक के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तथा स्वयं भू सहकारिता के मालिक बनकर जातीय समूह खड़ा कर सनातन धर्म के बहाने अपनी दुकानें संचालित कर रहे है।राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को प्रदेश में बढ़ते ऐसे आर्थिक माफिया जो की राजनैतिक एवं संघ पृष्ठभूमि के सरक्षण में अनैतिक अपराधों को बढ़ावा देकर आमजन के साथ लूटमार को रोकने के साथ ही सहकारिता के दायरें को बढ़ाकर सहकारिता के नाम पर ऐसे एकाधिकार को समाप्त करने की मांग की है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य मानवाधिकार आयोग को भी ऐसे आर्थिक एवं संगठित अपराधियों के खिलाफ सरकार से एक्शन लेने का अनुरोध किया गया है।अल्प बचत एवं ग्रामीणों एवं आमजन को लूटने के लिये संगठित चार्टेड अकाउंटेंटो एवं अपराधिक लोगों के गिरोह ने कई ऐसे गिरोह बना रखे है जो व्यापक नेटवर्क के साथ आर.सी.एम. की तर्ज पर अराजकता का वातावरण तैयार कर रखा है।वहीं इनके कुछ लोग राजनैतिक एवं धार्मिक पदाधिकारी होकर जिसकी सरकार आए उसी के वहां पर अपनी दुकानें संचालित करने में लगे हुये है।इस तरह के गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार से भीलवाड़ा शहर व शहर के पनपते क्रेडिट सोसायटियों,चिट फंड कम्पनियों,बैंक बी.सी.चलाने वालों एवं लोन के नाम पर पनपते गिरोह के खिलाफ विशेष जांच एजेन्सियों से कार्यवाही की मांग की है।पूर्व में भी महिला अरबन कॉऑपरेटिव बैंक सहित अनेक निजी फाईनेन्स कम्पनियां भ्रष्टाचार एवं आम जनता का पैसा लूट चुकी है।इसे लेकर भी जन आंदोलन के जरिेये ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है।साथ ही क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विधायको को भी हिदायत दी जा रही है कि ऐसे भ्रष्ट एवं आर्थिक ब्याज माफियाओं की पैरवी ना करें।क्योंकि वो लोग आमजन का शोषण कर रहे है और आप लोगों कोे आमजन एवं मध्यवर्गीय लोगों ने वोट देकर सत्ता में भेजा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES