Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़नेशनल हेपकिडो में चित्तौड़ का रहा दबदबा, एकांश सहित चार का ईरान...

नेशनल हेपकिडो में चित्तौड़ का रहा दबदबा, एकांश सहित चार का ईरान के लिए चयन

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की और से 8वीं हेपकिडो नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 19 व 20 अक्टूबर को हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चित्तौड़गढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें राजस्थान से कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। चितौड़गढ़ के प्रतापनगर निवासी एकांश अगनानी सहित चार का ईरान में होने वाली अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। एकांश अगनानी इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने हैं। हेपकिडो नेशनल में राजस्थान ओवरऑल सेकंड रनर-अप बना है। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
राजस्थान संघ अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड, 16 सिल्वर 20 ब्रोंज़ मेडल सहित 47 मेडल जीते। राजस्थान टीम मैनेजर कि भूमिका अनीता मालव और राजस्थान टीम कोच की भूमिका मोहित वैष्णव और सहायक कोच विक्रम धाकड़ ने निभाई। इधर, प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ के वॉरियर्स अकादमी के खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर नाम रोशन किया है। चित्तौड़गढ़ के वॉरियर्स एकेडमी में सबसे कम उम्र के एकांश आगनानी स्पीड किकिंग में गोल्ड मेडल व सेल्फ डिफेंस में ब्रॉन्ज जीता। अमय ने स्पीड किकिंग में ब्रॉन्ज, पीयूष ने सेल्फ डिफेंस में गोल्ड, देवेश ने स्पीड किकिंग में ब्रॉन्ज मेडल, कशिश ने सेल्फ डिफेंस में सिल्वर मेडल, कृतिका जैन को सेल्फ डिफेंस में गोल्ड, शाकिर ने सेल्फ डिफेंस में सिल्वर, हितांश ने स्पीड किकिंग में गोल्ड जीता। इसमें एकांश ने चित्तौड़गढ़ जिले का सबसे कम उम्र का गोल्ड मेडल जीता है।
चित्तौड़गढ़ के सबसे कम उम्र के एकांश अगनानी ने फास्ट किकिंग में नेशनल में गोल्ड हासिल व सेल्फ डिफेंस में ब्रॉन्ज हासिल किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES