कम्पनी रोड ठीक करवाने के बजाय सिर्फ टोल वसूली में लगी।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|ओछड़ी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से वसूली में कोई रियायत नहीं, जिम्मेदारों को रोड की हालत को देखने का समय नहीं अपने कार्यों के प्रति जवाब देही नहीं घोर लापरवाही, लोकल से भी वसूल रहे पूरा पैसा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा फोरलेन पर ओछडी में टोल प्लाजा लगा रखा है जो सुविधाओं के नाम पर टोल वसूल करते हैं लेकिन निंबाहेड़ा से चित्तौड़ रोड की हालत इतनी खराब है की बरसात के समय में यह रोड खतरे से खाली नहीं है और रात को तो बिल्कुल भी सेफ नहीं रोड पर कहीं पर भी रेडियम दिखाई नहीं देता यहां तक फोरलेन की रोड डिवाइडर भी दिखाई नहीं देती है रोड में जगह-जगह बड़े खड्डे हुए हैं उन्हें भरा नहीं जा रहा जिससे कई हादसे हो रहे हैं बरसात के समय में रोड पर पानी भर जाता है रोड बनाते समय ढलान का भी ख्याल नहीं रखा जाता जिससे रोड पर चलने वाले वाहनों के चलने पर पानी उछलकर वाहन चालकों के मुंह पर जा गिरता है जिससे उसको दिखना बंद हो जाता है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रोड पर रोड को बांटने वाली सफेद पट्टी भी धुंधली हो गई, जिसके कारण दिखाई नहीं देती है खासकर रात्रि में कुछ दिखाई नहीं देता, रोड पर कई जगह पत्थर पड़े हुए हैं जिससे दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है, यह सब टोल प्लाजा पर कार्यरत भैरू सिंह को अवगत कराने के बाद भी उन्होंने इस पर कार्य चलने का बहाना बनाकर बात को टाल दिया। और तो और लोकल वाहनों से भी वसूली करने से नहीं चूकते हैं कई लोग अपने वाहनों का उपयोग सिटी से बाहर जाने के लिए बहुत कम उपयोग करते हैं ऐसे में लोकल वाहनों से भी वसूली कर रहे हैं, टोल नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं, ऐसे में मजबूरन लोकल लोगों को भी टोल भरना पड़ रहा है, जो उनके हितों के खिलाफ है।
इस रोड़ ओर टोल दोनों की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है, कई बार शिकायतों के बावजूद ना जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है ना टोल कम्पनी ओर ना ही एनएचएआई जिससे आमजन ओर राहगीरो को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, यही नही आये दिन इस रोड पर दुर्घटनाए हो रही लेकिन जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने बैठे है और अपनी आंखें मूंदे बैठे है।


