ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियो से शहरी क्षेत्र की उपेक्षा के चलते जन समस्याओं को लेकर कहा की शहर के नगर परिषद इलाके में मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्ले की सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है बड़े बड़े खड्डो में बरसाती पानी जमा होने से आमजन को परेशानिया झेलनी पड रही है आए दिन वाहन खड्डो में भरे पानी से नजर नहीं आने से फस रहे है दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों को जर्जर सड़क के कारण आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवरफ्लो होने के कारण नाले का पानी सड़क पर भरा हुआ है। इस कारण सड़क पर कीचड़ जमा है। वाहन चालकों व राहगीरों को सड़क पर चलने में दिक्कत होती है।
पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने बताया की शहर के अधिकतर स्थानों पर भ्रमण के दौरान इन टूटी सड़क से होकर जाना पड़ता है। टूटी हुई सड़को से बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत होती है। जर्जर सड़क होने के कारण कई बच्चे चोटिल हो जाते हैं। शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है नियमित रूप से सफाई न होने के कारण नाले हमेशा ओवरफ्लो रहते हैं। गलियों के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस वजह से पानी में मच्छर पैदा होने लगे हैं। गंदगी से इलाके का बुरा हाल है निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जन संज्ञान लेकर जन समस्याओं से निजात दिलानी चाहिए।