ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ जिला कलक्टर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के माध्यम से कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी पर बोले पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, राज्य में कानून-व्यवस्था फेल।
जिला कलक्टर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के माध्यम से धमकी मिलने पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने राज्य की भजनलाल सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है। चित्तौड़गढ़ जिले में यहां माफिया और बदमाशों की सक्रियता तेजी से बढ़ी है। जिसके कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। जिससे राज्य के साथ जिले की जनता परेशान है, बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई हैं, कभी रेत माफियाओं द्वारा अजयराज हत्याकांड हो, सूरज माली मारपीट प्रकरण, रमेश ईनाणी की गोलीमार कर की गई हत्या हो, गैंगस्टर ग्रुप द्वारा कन्हैयालाल खटीक को रंगदारी की धमकी, रावतभाटा में व्यापारी को रंगदारी की धमकी क्या इनके लिए आमजन की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है? कानून-व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह चरमरा चुकी है, पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, वहीं ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, ऐसे में आमजन में इस तरह की घटनाओं से दशहत का माहौल बना हुआ है, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम है। बेटियों के साथ होने वाले आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं तस्करों के हौसले बुलंद है प्रदेश में अन्य स्थानों पर गेंगवार की घटना हुई है जिससे प्रदेश की जनता सहमी हुई है।


