बाड़े से दो क्विंटल के समीप अवैध डोडाचूरा व इनोवा कार जब्त
स्मार्ट हलचल । महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।बुधवार को जिले की साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए एक बाड़े में इनोवा कार में भरने के लिए रखा 185 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा को जब्त किया हैं। मामले में इनोवा कार को भी जब्त किया गया है। बाड़े के मालिक की तलाश की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बुधवार को एसएचओ साडास कैलाशचन्द उ.नि. थाने के पुलिस जाप्ता के साथ मुखबिर की सूचना पर साडास थाने के साण्डिया स्थित लादूलाल पुत्र गोपीलाल गुर्जर के बाडे से आठ प्लास्टीक के कट्टो में भरा 185 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईनोवा कार को भी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा मौके से फरार बाड़े के मालिक लादूलाल गुर्जर की तलाशी की जा रही है।