चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा मोहतरमा रेशमा सोलंकी साहिबा, राष्ट्रीय संरक्षक जनाब सिकंदर पठान साहब, तथा राष्ट्रीय प्रभारी जनाब अमजद पठान साहब के निर्देशानुसार, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इकबाल खान भाटी साहब ने जनाब हाजी असलम जागीदार को चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्षा रेशमा सोलंकी साहिबा ने हाजी असलम जागीदार साहब को मुबारकबाद दी और उन्हें जिले की पूरी जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन के कार्यों को और सशक्त बनाने का आह्वान किया। इस नियुक्ति पर प्रदेशभर के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों बधाइयाँ दीं।
जनाब हाजी असलम जागीदार और जनाब शेर खान पठान द्वारा निम्भेड़ा में मुस्लिम महासभा के बैनर तले आयोजित ऐतिहासिक शादी सम्मेलन को आज भी संगठन के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जाता है। उस कार्यक्रम ने समाज में एकता, तालीम और सहयोग की नई मिसाल कायम की थी। हाजी असलम जागीदार ने मरहूम जनाब युनुस शेख के साथ भी लंबे समय तक संगठन के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिससे वे साथियों के बीच इज़्ज़त और भरोसे का प्रतीक बने हुए हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी नियुक्ति से चित्तौड़गढ़ जिले में मुस्लिम महासभा के कार्य और अधिक मजबूत होंगे और “तालीम, तंजीम, तिजारत और तरक्की” के मिशन को नई दिशा मिलेगी। मुस्लिम महासभा ने यह उम्मीद जताई है कि हाजी असलम जागीदार जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाएँगे और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाएँगे। जानकारी के अनुसार, हाजी असलम जागीदार साहब शीघ्र ही चित्तौड़गढ़ जिला कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।


