ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित न्यायालय परिसर के पीछे श्रीरामेष्ट हनुमान मंदिर के कलश एवं ध्वजदंड स्थापना कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कथावाचक पंडित माणेक मेनारिया फतेहनगर द्वारा आयोजित नानी बाई का मायरा कथा का लाभ प्राप्त किया।
इस दौरान विधायक आक्या ने मंदिर में बालाजी के दर्शन किए। उन्होने व्यासपीठ का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया व क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर सत्यनारायण मेनारिया, शेलेन्द्र झंवर, पार्षद प्रतिनिधि नीरज सुखवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि मेनारिया, गोविन्द कोठारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


