स्मार्ट हलचल|शनिवार शाम को चित्तौड़गढ़ शहर में अहिंसा सर्किल चौराहे पर एक पागल कुत्ते ने जमकर हिंसा फैलाईं और क्षेत्र में दहशत का माहौल खड़ा कर दिया। चित्तौड़गढ़ शहर के शास्त्री नगर, अहिंसा सर्किल, मीरा नगर और सैनिक स्कूल के पास शनिवार शाम तक सांवरिया चिकित्सालय में पागल कुत्ते के काटने के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की सुचना मिली है। आपको बता दें कि पागल कुत्ते ने क्षेत्र में गुम गुम कर आतंक फैलाया और चलतें राहगीरों को नीचे गिराकर कई बार हमला किया जिससे राहगीर गम्भीर घायल हो गए। कईयों को तो बारह से पंद्रह तक टांके भी लगाने पड़े। जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक चिकित्सा अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि लगभग रोजाना कुत्ते की काटने के लगभग पच्चास कैस आते हैं लेकिन लगातार एक ही पागल कुत्ते के द्वारा सत्रह लोगों को गम्भीर घायल करने के कैस चिकित्सालय में आए हैं जिससे चिकित्सालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसकी जानकारी नगर परिषद् के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमी अवाप्ति) रामचंद्र खटीक को दी गई। लेकिन देर रात तक आतंकी आवारा पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में हाल यह है कि जब कभी स्थानीय लोग पागल कुत्तों के काटने की शिकायते लेकर नगर परिषद् के जिम्मेदार अधिकारियों को पागल कुत्तों को पकड़ने का बोलते हैं तो कार्यवाही के नाम पर जनता के सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगता है। अब देखना यह है कि चित्तौड़गढ़ शहर की सुरक्षा को लेकर और कितने दिन तक जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोएगा या फिर प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली में सतर्कता दिखाते हुए शहर में खुलेआम दहशत का पर्याय बने इन पागल कुत्तों को पकड़ कर जनता को आतंक और हमलों से राहत दिला पाएगा।


