राज्यपाल बागडे़ ने किया रजत जयन्ती बाल बचत योजना का शुभारम्भ।
सशक्त नेतृत्व में रहकर ही सशक्त भारत की स्थापना में योगदान संभव – डॉ. सेठिया।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के रजत जयन्ती वर्ष उद्घाटन में प्रधान कार्यालय के लिए शिला पूजन के साथ ही रजत जयन्ती बाल बचत योजना, क्यू आर कोड स्केनर, निरन्तर समाशोधन सुविधा, लाभार्थी नाम प्रदर्षन, बायोमेट्रिक अटेण्डेन्स सहित आदि योजनाओं का शुभारम्भ कर अपने गरिमामय एवं भावपूर्ण उद्बोधन के साथ बैंक व्यवसाय में रजत जयन्ती वर्ष में बैंक व्यवसाय लम्बी छलांग लगाने एवं साख जमा अनुपात बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
समारोह से पूर्व बैंक की 25वीं आमसभा बैंक अध्यक्ष डॉ. आईएम सेठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें बैंक अध्यक्ष ने अपने प्रतिवेदन अंशधारकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित हाथों में रहकर ही बैंक और अंशधारक सशक्त भारत की कल्पना को साकार करने में महत्ती भूमिका निभा सकते है। उन्होने विस्तृत प्रतिवेदन में बैंक की प्रगति का उल्लेख करते हुए तकनीकी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सदस्यों को व्यवसाय वृद्धि में लम्बी छलांग लगाने हेतु सहभागिता के लिए अपील की।
उपरजिस्ट्रार संजय कुमार शर्मा एवं अंकेक्षक अरूण पितलिया, उपाध्यक्ष षिवनारायण मानधना एवं निदेषकगण सीए दिनेश कुमार सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, बालकिशन धूत, वृद्धि चन्द कोठारी, राजेष काबरा, सीए दिप्ती सेठिया, कल्याणी दीक्षित, बाबरमल मीणा, हरिष चन्द्र आहूजा, हेमन्त कुमार शर्मा, नीतेष सेठिया, पूर्व चेयरपर्सन एडवोकेट विमला सेठिया प्रबन्धन मण्डल सदस्य शान्तिलाल पुंगलिया, सीएस अंकिता जैन, नरेन्द्र चोरडिया, आदित्येन्द्र सेठिया के सानिध्य में तथा प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने 24वीं आमसभा में सम्पन्न कार्यवाही का विवरण, अंकेक्षित चिट्ठा एवं लाभ हानि खाता तथा बजट प्रस्तुत किया। एवं बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया ने 10 प्रतिशत लाभांश का अनुमोदन, अंकेक्षक की नियुक्ति, वेतन एवं एक्सग्रेसिया भूगतान, उपनियम संशोधन सहित प्रधान कार्यालय निर्माण की रूपरेखा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका सदन द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।
आमसभा में वरिष्ठ सदस्य कनकमल कुदाल, नवल सिंह मोदी, ओमप्रकाश खटोड, भँवर लाल मालू, रामेश्वर लाल काबरा, सागरमल जैन, अमरकंठ उपाध्याय, राजेन्द्र पगारिया, भगवानदास झॅवर, हरक लाल जैन, हस्तीमल चोरडिया, रतनलाल मारू, रमेष चन्द्र कुदाल, भवर लाल, रतनलाल आमेटा, चन्द्रप्रकाश न्याती, ऋषभ सुराणा, शंकर लाल काखानी, शिवप्रकाश पांडया एवं इन्द्र लाल आमेटा का उपरणा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
आमसभा का संचालन प्रबन्ध निदेषक वन्दना वजीरानी ने किया एवं आभार शिवनारायण मानधना ने व्यक्त किया।
नवीन तकनीकी के साथ बैंक व्यवसाय वृद्धि की योजना बनावे: सतीश मराठे, निदेषक
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीष मराठे ने गांधीनगर स्थित भूखण्ड पर औपचारिक भूमि पूजन कार्यक्रम में सहकार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री जीवनभाई गोले एवं प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रदीप चौबीसा, बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विमला सेठिया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी सहित निदेशकों एवं पूर्व निदेषकों के सानिध्य में आयोजित समारोह में कहा कि प्रधान कार्यालय निर्माण सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। प्रतिस्पर्धा के युग में अरबन बैंक नवीन तकनीकी विकास को अंगीकार करते हुए योजनाबद्ध व्यवसाय वृद्धि के लिए प्रयास करे तभी लम्बी छलांग का सपना साकार हो पायेगा। पण्डित कमलेश भट्ट ने विधि विधान सहित भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया। कार्यक्रम में जीवनभाई गोले, प्रदीप चोबिसा सहित प्रबन्धन मण्डल अध्यक्ष सीए दिनेश कुमार सिसोदिया, पूर्व चेयरपर्सन विमला सेठिया, राधेष्याम आमेरिया कल्याणी दीक्षित, सीए दिप्ती सेठिया, पूर्व निदेशक जानकी लाल भण्डारी ने भी विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रस्तुत की। संचालन प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने व्यक्त किया।