Homeभीलवाड़ाचिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नियमित निरीक्षण करने के जिला कलक्टर...

चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नियमित निरीक्षण करने के जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

भीलवाडा, 29 फरवरी। गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कम प्रगति वाले ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियों को अविलंब सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर श्री मेहता ने राज्य सरकार द्वारा लोकहित में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में चिकित्सा संस्थानों में मरीजों की कुल आईपीडी में 60 प्रतिशत से कम के पैकेजेज बुक होने की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जताई और सुधार के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों के अधिकाधिक संख्या में पैकेजेज बुक कर, मरीजों की टीआईडी जनरेट कर स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों पर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से फिल्ड में निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जाये और टारगेट अनुसार आ रहे गेप के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर करवाने की कार्यवाही की जाये। इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सा संस्थानों के ंप्रभारी अधिकारियों को संस्थान में क्यू आर कोड से सफाई की गुणवत्ता चेक कर मरीजों से फिडबेक लेने सहित तय सीमा में चिकित्सा संस्थानों के नवीन भवन निर्माण में हो रही देरी के लिए संबंधित एईएन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने निःशुल्क दवा योजना तथा निःशुल्क जांच योजना सहित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण सहित टीबी रोकथाम कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं में दिये गये टारगेट में शत-प्रतिशत सुधार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मॉडल सीएचसी सुवाणा की तर्ज पर डवलप की जा रही जिले की 19 सीएचसी में शीघ्र कार्य शुरू कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चिकित्सा अधिकारियों को कहा।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्री मोहनलाल खटनावलिया ने जिले में खाद्य पदार्थो की मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए सैम्पलिंग की जांच को बढ़ाकर मिलावट पूर्ण खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कार्यवाही करने, खाद्य पदार्थो की जांच के लिए भेजी जाने वाली वैन का दिनांकवार रूट प्लान जारी कर प्रचार प्रसार करने सहित खाद्य सामग्री बेचने वालों के लाईसेंस जारी करने के लिए कैम्पों का आयोजन करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए। इस दौरान श्री खटनावलिया ने चिकित्सा संस्थानों में महिला सुरक्षा के लिए कमेटी का गठन करने, सीएचसी पीएचसी का नियमित निरीक्षण करने, समय पर पर्चियों का पोर्टल पर इन्द्राज करने, अस्पताल में काम आने वाले उपयोगी खराब हुए संसाधनों की जांच कर सुधार करवाने, आशा सहयोगिनियों व सीएसआर के तहत लगे संविदा कार्मिकों को समय पर वेतन का भुगतान करने, राजश्री योजना में ऑनलाईन भुगतान की कमजोर प्रगति वाले संस्थानों को नोटिस जारी करने सहित बैठक में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने स्लाईड शो के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम एवं कायाकल्प कार्यक्रम के तहत मोटिवेशन के लिए राज्य स्तर से प्राप्त सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को प्रदान कर पुरस्कृत किया।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शाहपुरा डॉ0 विष्णु दयाल मीणा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अरुण गौड, आरसीएचओ डॉ0 संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ0 प्रदीप कटारिया, डीपीएम योगेश वैष्णव, डॉ. सुरेश चौधरी सहित कार्यालय के अन्य अनुभाग अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण खण्ड स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी/पीएचसी इंचार्ज एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।

संलग्न फोटोः- 01 से 04

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES