मुकेश खटीक
मंगरोप।शादी समारोह में चाय-कॉफी की स्टॉल लगाने वाले 54 वर्षीय रमेश असनानी की चलती कार में हार्ट अटैक से मौत हो गई।हादसा हरणी महादेव-भीलवाड़ा बाईपास पर गुरुवार रात करीब 12.30 बजे हुआ।रमेश श्रीलोक होटल में शादी समारोह में स्टॉल लगाकर लौट रहे थे। वैन में सामान लादकर बापूनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अचानक उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया।कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे उतर गई। राहगीरों ने दौड़कर देखा तो रमेश की मौत हो चुकी थी।मंगरोप निवासी लोकेश खटीक ने कार में पड़ा मोबाइल देखा।उसमें रमेश ने आखिरी कॉल छोटे भाई को की थी।लोकेश ने उसी नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी।परिजनों के साथ रमेश का बेटा मौके पर पहुंचा।उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।रमेश पिछले 28 सालों से शादी समारोह में चाय-कॉफी की स्टॉल लगाने का काम कर रहे थे।परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है।