Homeस्मार्ट हलचलचम्बल विभाग की लापरवाही से मेगा हाईवे व सीसी सड़कें क्षतिग्रस्त,लाखों लीटर...

चम्बल विभाग की लापरवाही से मेगा हाईवे व सीसी सड़कें क्षतिग्रस्त,लाखों लीटर पानी बह रहा व्यर्थ

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे में चम्बल विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलापूर्ति के लिए डाली गई पाइपलाइन घटिया गुणवत्ता की होने के कारण जगह-जगह से फूट रही है। पानी के अत्यधिक दबाव से पाइप फटने पर न केवल पानी व्यर्थ बह रहा है, बल्कि लाखों की लागत से बनी सड़कें भी बर्बाद हो रही हैं।गत सप्ताह हमीरगढ़ मार्ग पर चम्बल की मुख्य लाइन फूट जाने से मेगा हाईवे का रोड करीब 6 इंच तक ऊपर उठ गया और क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिछले छह दिनों से खटीक मोहल्ले स्थित शीतला माता मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर पाइपलाइन टूटी हुई है। जलापूर्ति के समय हजारों लीटर पानी नालियों में बहकर बाहर निकल जाता है, जिससे सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं।ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हुआ है। स्थिति यह है कि मेगा हाईवे सहित गांव की सीसी सड़कें टूटने की कगार पर पहुंच चुकी हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां एक ओर सरकार जल संरक्षण के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं विभाग की लापरवाही से रोजाना लाखों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह रहा है। इससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है और लोग जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग कर रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES