माण्डलगढ़ -स्मार्ट हलचल|त्रिवेणी संगम स्थिति महर्षि श्रृंग धर्मशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ! स्नेह मिलन कार्यक्रम में नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया और सीएचओ के कार्य कलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी !
कार्यक्रम में नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया ! ब्लॉक अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार छोटु लाल रेगर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रलायता) मनोनीत किए गए!उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार शर्मा,सचिव कृष्ण गोपाल मीणा,कोषाध्यक्ष विकास नामा ब्लॉक मीडिया प्रभारी अभिषेक खत्री चुने गए!मनोनीत कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाकर वर्तमान में आ रही वेतन,समस्याओं के समाधान पर रूपरेखा तैयार की !
अध्यक्ष छोटु लाल रेगर ने भरोसा दिलाया कि मुझ पर लगातार दूसरी बार भरोसा जताने पर समस्त सीएचओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं पूरी कार्यकारिणी को साथ में लेकर ब्लॉक में आ रही समस्याओं के समाधान के संबंध में जल्द ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण करवा दिया जाएगा !
कार्यक्रम के अवसर पर सुमंत दाधीच चांदमल रेगर विकास नामा कैलाश चंद्र शर्मा सुमित्रा मीणा निशा मीणा महेंद्र कुमार रेगर प्रहलाद जाट गणेश मीणा भेरू लाल अशोक मीणा अशोक बैरवा आदि सीएचओ मौजूद रहे!













