CHO indefinite strike
30 सितम्बर से ग्रामीण इलाकों में पुनः शुरू होगी स्वास्थ्य सेवाएं
स्मार्ट हलचल/@जयपुर शहीद स्मारक स्थल पर 27 सितम्बर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बेनर तले फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक भरत बेनीवाल के नेतृत्व मे सत्ताईस सितंबर को प्रदेश के पांच हजार सीएचओ ने शक्ति प्रदर्शन कर सरकार को ट्रेलर दिखाया और कहा कि पिक्चर अभी बाकी है अगर सरकार ने हमारी मांगो पर सहमति जताई तो आने वाले चुनावो मे वोट की चोट करेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे !
प्रदेश कार्य समिति सदस्य चांदमल रेगर ने बताया कि सीएचओ का 4800 ग्रेड पे पर नियमित कैडर निर्माण हो, बिहार सरकार की तर्ज पर सैलरी बतीस हजार और इंसेंटिव आठ हजार किया जाए ! वर्तमान स्थिति में राजस्थान मे पंचीस हजार सैलरी एवम पंद्रह हजार इंसेंटिव दिया जा रहा है जिसमे लगातार सीएचओ ने आरोप लगाए है कि इंसेंटिव के भुगतान मे भ्रष्टाचार हो रहा है और हमारे साथ आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है !
प्रदेश कार्य समिति सदस्य सीमा जैन ने बताया कि लगातार तीन दिन से चल रहे आन्दोलन मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा तीन सुत्री मांगो पर एवम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी अन्य नों सुत्री मांगो पर अतिरिक्त शासन सचिव (वित्त)अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त शासन सचिव चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग डॉ सुभ्रा सिंह,मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ जितेंद्र कुमार सोनी एवम अतिरिक्त मिशन निदेशक स्वास्थ्य मिशन प्रियंका गोस्वामी से तीन बार वार्ता के बाद आज फाइनल सहमति बनी!
प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता के दौरान तीन सुत्री मांगो पर अग्रिम कार्यवाही के लिए मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर से लिखित में अग्रिम कार्यवाही का आदेश जारी करने पर सहमति बनी! उसके बाद फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक भरत बेनीवाल ने स्वास्थ्य भवन जयपुर से आधिकारिक रूप से हड़ताल खत्म कर वापस डयूटी पर जाने की आधिकारिक घोषणा की !
अनिश्चितकालीन धरने मे कुलदीप सुवालका, जितेंद्र कुमार शर्मा, छोटू लाल रेगर ,मनोज रेगर, धर्मीचंद , जितेंद्र कुमार,अमन शर्मा, अरविंद कुमार सेन सहित जिले के कही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया!