मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे की पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सात माह पूर्व हुई लगभग एक करोड़ की चोरी का अब तक खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने दोबारा मंदिर में हाथ साफ करने की कोशिश कर डाली।
पुजारी ने रंगे हाथ पकड़ा,ग्रामीणों ने किया पीछा
मंदिर पुजारी रामेश्वरलाल माली ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में वह मंदिर परिसर में बने कमरे में गए थे। लौटकर देखा तो एक युवक माता जी के गहने उतारकर भागने का प्रयास कर रहा था। पुजारी ने तुरंत वहां मौजूद श्रद्धालुओं को आवाज दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को जंगल की ओर भागते हुए पकड़ लिया।
दो साथी भागने में सफल
सूचना पर हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उसके दो अन्य साथी जंगल की ओर भाग निकले हैं। पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक दोनों फरार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
ग्रामीणों का गुस्सा उफान पर
सात माह के भीतर एक ही मंदिर में दूसरी चोरी की वारदात से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। लोग पुलिस से मांग करने लगे कि पकड़े गए चोर को वाहन से नीचे उतारकर सार्वजनिक रूप से पेश किया जाए। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी संजय गुर्जर ने समझाइश देकर लोगों को शांत किया और पुलिस कार्रवाई में सहयोग की अपील की।
7 माह पुरानी चोरी भी अनसुलझी
ग्रामीणों ने बताया कि 10 फरवरी को मंदिर में हुई करीब 1 करोड़ की चोरी का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ। उस समय कस्बेवासियों ने हमीरगढ़ बंद कर विरोध जताया था। लोगों का कहना है कि सात माह बाद फिर से चोरी होना पुलिस की नाकामी को उजागर करता है।
पुलिस की कार्यवाही
थानाधिकारी संजय गुर्जर ने कहा कि पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। उसके अन्य साथियों के बारे में जल्द ही जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।