भीलवाड़ा । काछोला थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी के लिए राजेश आर्य अति० पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व सुरेश डाबरिया पुलिस उप अधीक्षक वृत कोटडी के सुपरविजन में काछोला थाना प्रभारी बालकिशन के नेतृत्व में एक विषेश टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार मेहनत कर परम्परागत पुलिसिंग अपनाते हुए वांछित आरोपी गोरा बाई पत्नी मोहन लाल मोगीया (बावरी) उम्र 37 साल निवासी बमुलिया कला थाना अंता जिला बांरा को गिरफ्तार किया । टीम में काछोला थानाप्रभारी बालकिशन, हैड कांस्टेबल मोहनलाल, हंसराज, जीतराम, गोपेश कुमार, महिला कांस्टेबल सीमा शामिल रहे ।


