करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि कागसो का बाडिया निवासी नारायण पिता मांगी लाल गुर्जर ने दिनांक 28 सितंबर 2024 को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके कुएं में से रात के समय दो मोटर व केबल चोरी हो गई।जिस पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू करते हुए सुखदेव पिता महाराम भील निवासी कागसो का बाडिया व नागा का बाडिया निवासी ओमप्रकाश पिता मिठू भील को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना क़बूल किया जिस पर पुलिस ने इनकी निशानदेही से दोनों मोटर व केबल बरामद की और दोनों आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया । जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया