बिजोलिया : थाना पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण मे एक वांछित स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है । थानाधिकारी लोकपाल सिंह में बताया की पुलिस टीम द्वारा शनिवार को नाकाबंदी की जा रही थी , इस दौरान नाकाबंदी से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का फोटो मैच ऐप के द्वारा चैक किया जा रहा था। चैकिंग में फोटो मैच ऐप की सहायता से एक संदिग्ध व्यक्ति मांडलगढ़ नई आबादी निवासी असलम पिता इकबाल मोहम्मद माण्डलगढ थाने के एक प्रकरण मे स्थायी वारण्टी होने की जानकारी मिली । जिसपर युवक को गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ की गई व थाना माण्डलगढ को सूचित किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरणो में भी चालान सुदा है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।