Homeभीलवाड़ाचोरी की नियत से ईंट भट्टे में घुसे बदमाश, चौकीदार को बांधा,...

चोरी की नियत से ईंट भट्टे में घुसे बदमाश, चौकीदार को बांधा, चीख सुनकर जुटे लोगों ने दो बदमाशों को दबोचकर पीटा, एक हुआ फरार

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा।  जिले के मांडल थाना क्षेत्र के बेरां गांव में एक बंद पड़े ईंट भट्टे में वारदात के इरादे से घुसे बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया, लेकिन चौकीदार चीख-पुकार सुनकर लोगों के आने से बदमाश वारदात में कामयाब नहीं हो सके और दीवार फांदकर भागने के प्रयास में नीचे गिरने से चोटिल हो गये। लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी, जिन्हें बाद में मांडल पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने 2 बदमाशों को लगी चोटों का मेडिकल और उपचार जिला अस्पताल में करवाया है। पुलिस ने ईंट भट्टे मालिक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।मिली जानकारी के अनुसार मांडल थाने के गांव बेरां में स्थित मनोहर मिनरल्स एंड केमिकल्स नामक ईंट भट्टा काफी समय से बंद पड़ा है। मालिक ने मशीनरी व ईंट- भट्टे की सुरक्षा के लिए वहां एक चौकीदार भी रखा है। बीती रात चौकीदार ईंट भट्टे पर था, तभी तीन बदमाश वारदात के इरादे से अंदर घुस आये। इन बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर उसे बांध दिया। इस दौरान चौकीदार ने चीख-पुकार मचाई। यह चीख नजदीक ही एक अन्य फैक्ट्री में वेल्डिंग कार्य कर रहे लोगों ने सुनीं तो वे वहां पहुंच गये। इसके चलते बदमाश, ईंट भट्टे की दीवार फांदकर भागने लगे, जो नीचे गिर पड़े। इसके चलते दो बदमाश चोटिल हो गये, जबकि अन्य साथी भाग निकले। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ा और उनकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल ले गई, जहां इनका ट्रोमा सेंटर में प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवाया गया। ये बदमाश बावरिया जाति के और चित्तौडग़ढ़ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES