Homeभीलवाड़ाऊंचा में 25 लाख रुपए व नगदी चुराने का आरोपी टोंक पुलिस...

ऊंचा में 25 लाख रुपए व नगदी चुराने का आरोपी टोंक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सीताराम माली
हनुमान नगर । थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में विगत दो माह पूर्व दिनदहाड़े एक मकान से 25 लाख रुपये व सोने चांदी के जेवरात चुराने वाले आरोपित को टोंक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अन्य तीन आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढे हैं। पुरानी टोंक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह के अनुसार पुलिस ने मोइनुद्दीन उर्फ मोनू पुत्र शाहिद अहमद देशवाली निवासी वार्ड नं 3 बीड़ी फैक्ट्री के पास उनियारा, शेरू अली उर्फ शेरू उर्फ अली पुत्र शब्बीर अहमद फकीर निवासी वार्ड नं 20 जामा मस्जिद मुसाफिरखाना उनियारा, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली पुत्र भीम सिंह राजपूत निवासी अंकित स्कूल के पास इंदिरा कॉलोनी विज्ञान नगर कोटा एवं दीपक मीणा उर्फ दीपू पुत्र मुकेश मीणा निवासी विजयगढ़ बूंदी, हाल कन्या छात्रावास के पीछे फकीरों का मोहल्ला कोटा थाना गुमानपुरा को टोंक में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी दीपक मीणा उर्फ दीपू ने ऊंचा स्थित एक मकान में 25 लाख रूपए नकद व जेवरात चुराए थे।
यह था मामलाः-हनुमाननगर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में 10 जून को कैलाश चंद्र पुत्र मोहनलाल सुवालका के घर से दिनदहाड़े मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने बक्से में रखे 25 लाख रुपए तथा सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। पीड़ित कैलाश सुवालका ने पुलिस में रिपोर्ट देते हुए बताया था कि परिवार में कार्यक्रम के चलते दोपहर 12 बजे घर के लोग बाजार में खरीदारी करने चले गए थे। वहीं अपराह्न 3 बजे लौटने पर घर के मुख्य गेट के ताले टूटे मिले, सामान बिखरा हुआ था और बक्से में रखे 25 लाख रुपए नकद गायब थे। यह राशि पीड़ित को जमीन बेचने के पेटे मिली थी और उन्होंने निर्माण कार्य के लिए अपने पास रख रखी थी। आरोपियों ने 10 ग्राम वजनी दो सोने की झुमरी, 10 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, छोटी मोटी चांदी समेत एक किलो की चांदी चुरा ली थी। हनुमान नगर थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि टोंक में पकड़े गए आरोपितों में से दीपक मीणा ने ऊंचा में चोरी करना स्वीकार किया है। वह अतिशीघ्र दीपक मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर हनुमान नगर लेकर आएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES