करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुएं की मोटर जप्त की।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि सेणूदा निवासी बंशी लाल पिता बालू लाल सुथार ने 10 जून 2024 को रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि रात्रि के समय उसके कुएं से अज्ञात चोर मोटर व केबल चुरा कर ले गए।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मनोहरपुरा निवासी श्रवण पिता भैरु लाल बलाई व मछेद्र पिता ईश्वर कालबेलिया और अलगवास निवासी विनोद पिता वक्तताराम सालवी को भीम से गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाकर कडी पूछताछ की तो चोरी करना क़बूल किया जिस पर पुलिस ने आरोपीयों की निशानदेही पर मोटर बरामद की