Homeभीलवाड़ाचोरी नकबजनी में वांछित ईनामी गिरफ्तार

चोरी नकबजनी में वांछित ईनामी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । चोरी नकबजनी जैसे अपराध में वांछित 5 हजार के ईनामी बदमाश को बागोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ईनामी और वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी है । आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल के सुपरविजन और बागोर थाना प्रभारी भंवरलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । पुलिस के अनुसार 27 जनवरी 2025 को प्रार्थी श्याम लाल निवासी बागोर के घर में घुसकर अज्ञात चोर नकदी और जेवरात चुराकर ले गए इस दौरान मोहल्ले वासियों को भनक लग गई तो एक आरोपित रमेश सिंह उर्फ राजू बागरिया निवासी लक्ष्मीपुरा कोटड़ा थाना बदनोर जिला ब्यावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन उसके दूसरे साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले । पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशो की तलाश शुरू की तो नारायण लाल उर्फ टंका ओर पांच – पांच हजार के दो ईनामी दुर्गा बागरिया और भंवरलाल बागरिया को गिरफ्तार कर लिया था सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया । जबकी अन्य एक और इस गैंग का गुर्गा पकड़ में नहीं आया जो फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया । आरोपित अलग अलग राज्यों में रहकर फरारी काट रहा था और मोबाइल नंबर भी बदलता रहता था । टीम ने अथक प्रयास के बाद फरार ईनामी रतनलाल बागरिया निवासी उखलिया थाना शंभूगढ़ जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया । इस अपराधी के खिलाफ पूर्व में चोरी ओर लड़ाई झगडे के 3 मामले दर्ज है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES