भीलवाड़ा । चोरी, नकबजनी लूट जैसी संगीन वारदातो में लिप्त अपराधियो पर शिकंजा कसा जा रहा है । इसी कड़ी में सुभाष नगर थाना पुलिस ने एक अन्य चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की वारदात में शामिल इमरान इफ ईमू निवासी कावखेडा, कच्ची बस्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के एक लाख रु और एक बाइक बरामद की है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक 27 जनवरी को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी शिव कुमार धुपड ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था की उनके मकान का काम चल रहा है और उन्होंने उनके बैग में दो लाख नकद, दो चेक और जरूरी कागजात पड़े थे । बैग को उन्होंने चौक में सोफे पर रख दिया । इस दौरान घर में उक्त चोर घुसा और बैग चुराकर भाग गया ।