करेडा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने चोरी के मामले में तीन नाबालिग युवकों को विधि विरुद्ध को डिटेन कर उनसे नकदी व जेवरात बरामद किए। थानाधिकारी पूरण मल न बताया कि कस्बा निवासी रोशन लाल पिता प्यार चन्द माली ने दिनांक 24 मार्च 25 को पुलिस थाना में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि दिनांक 23 मार्च 25 को सुबह करीब 11 बजे खेत पर गेहूं काटने के लिए गए थे शाम को घर आकर देखा तो तीसरी मंजिल के कमरे में ताला टुटा होने के साथ ही सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पडा था । घर की तलाशी ली तो लोहे की चारपाई के निचे चांदी का कदौरा जिसका वजन 1 किलो 300 ग्राम व 60 हजार रुपए रोकडी अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए।जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तीन नाबालिग बालकों को विधि विरुद्ध डिटेन कर पूछताछ की तो चोरी करना कबूल किया जिस पर पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चांदी का 1.057 किलोग्राम व 57 हजार रुपए बरामद किए ।
ये थे टीम में
थानाधिकारी पूरण मल, कांस्टेबल रेवत सिंह, अर्जून सिंह,दुली चन्द, मोहम्मद शकुर,पुखापुरी,रफीक मोहम्मद