वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को पकड़कर उनके पास से चार चोरी की बाइक बरामद की है । कोतवाल राजपाल ने बताया की भीलवाड़ा में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए एस पी राजन दुष्यंत के निर्देशन में वाहन चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है । इन चोरों ने पीयूष शर्मा की बाइक संजय कॉलोनी में घर के बाहर से चुराई, इसी प्रकार हरीश शर्मा, राम नानकानी और नरेश पाराशर की बाइक भी चुराई थी । पुलिस ने इन वाहन चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और राजेश उर्फ प्रभुलाल गुर्जर और कमल उर्फ कपिल भांभी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले को भी पुलिस ने दबोचा है । खरीददार जगदीश पिता सोहन लाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है ।