Homeभीलवाड़ाचोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर विधायक भडाणा को दिया...

चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर विधायक भडाणा को दिया ज्ञापन

करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे सहित थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों के अभी तक खुलासा नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों व ग्रामीणों ने मांडल विधायक उदयलाल भडाणा को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि कस्बे सहित थाना क्षेत्र में आये दिन चोरियां हो रही है व बेखौफ बदमाश दिन में भी चोरियां कर रहे हैं मगर पुलिस न तो चोरों को पकड़ पा रही है न ही चोरियों का खुलासा कर पा रही है वहीं बताया गया है कि कस्बे में एक ज्वेलर्स व्यापारी शिव लाल सोनी के घर से दिन दहाड़े मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा कर ले गए मगर न तो पुलिस खुलासा कर पाई न ही साइबर टीम द्वारा कोई कार्यवाही की गई। इसको लेकर ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन में चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारीयों को आन्दोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। इधर व्यापारीयों व ग्रामीणों ने पुलिस स्टाफ बढ़ाने व गस्त को मजबूत करने की भी मांग की । वहीं विधायक भडाणा ने एस आई कृष्ण गोपाल को चोरी का जल्द खुलासा करने को कहा । ज्ञापन के दौरान अर्जुन लाल सोनी,शिव लाल, महावीर सोनी, गोपाल सोनी बंटी बणवट , जगदीश जाटव सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES