भीलवाड़ा । चोर उचक्के और बदमाशो का आतंक हर तरफ फैला हुआ है । मकान, मंदिर, दुकान या हो बड़ा प्रतिष्ठान किसी को नही बक्श रहे है । आए दिन जिले में हर तरफ चोरी ओर लूट जैसी वारदाते देखने को मिल रही है । चोरों ने अब बिजौलिया थाना क्षेत्र के देरोली गांव में एक मंदिर में डाका डाला है वारदात सोमवार देर रात की है । चोरी का पता तब चला जब भक्त लोग अगले दिन सुबह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे । वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया । बदमाशो ने मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर 25 हजार रु की दानराशि पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की । ग्रामीणों ने बताया की कुछ दिन पूर्व मंदिर में एक बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था इस दौरान दानपेटी में जो भी भेंट राशि आई वह चोर चुरा कर ले गए । ग्रामीणों में पुलिस गश्त व्यवस्था और चोर उचक्को पर प्रभावी कार्यवाही नही होने से आक्रोश व्याप्त है । कुल मिलाकर चोरों की मौज हो रही है और इनका काम निकल रहा है । पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक नही पहुंच पा रहे है ।