राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि लापलीया खेडा गांव से दो बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार बालापुरा निवासी मेवा पिता दयाराम बलाई, भगवानपुरा निवासी भैरु लाल पिता लादू लाल बैरवा,व नारायणपुरा निवासी ओमप्रकाश पिता श्याम लाल भील व सेणूदा गांव से कुएं की मोटर चोरी के मामले में गिरफ्तार मनोहरपुरा निवासी श्रवण पिता भैरु लाल बलाई, मछेद्र पिता ईश्वर कालबेलिया व अलगवास निवासी विनोद पिता वक्तताराम सालवी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया ।