भीलवाड़ा। जिले के नाहरगढ़ गांव में रात्रि के समय चोरों ने एक फौजी के मकान सहित नौ घरों के ताले तोड़ कुछ मकानों से नकदी व जेवरात चुरा लिये, जबकि अन्य मकानों से चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया। उधर, एक ही रात में नौ मकानों के ताले टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ निवासी व दिल्ली में तैनात फौजी शंकरलाल पुत्र मदनलाल खटीक का परिवार भीलवाड़ा में रहता है। नाहरगढ़ स्थित मकान सूना था। देर रात चोरों ने गांव में धावा बोला। चोरों ने फौजी शंकर लाल के मकान के साथ ही कबाड़ी मुकेश पुत्र जमना लाल खटीक के सूने मकान के भी ताले चटका दिये। मुकेश भी भीलवाड़ा में रहता है। दोनों के मकानों से कोई माल चोरी नहीं गया। इसी तरह मुकेश पुत्र जमनालाल खटीक के मकान से दस से बारह हजार रुपये, जबकि लाला पुत्र उगमा माली के घर से बुजुर्ग महिला की पेटी चोर उठा ले गये। इस पेटी को तोड़कर चोर उसमें से नकदी ले उड़े। नानूराम पुत्र बद्रीलाल माली के मकान से गेंती ले गये। हजारी पुत्र बंशीलाल खटीक के घर बैठकर चोरों ने केले खाये। यहां भी कुछ हाथ नहीं लगा तो चोरों ने इसी गांव में गोपाल पुत्र बालू माली के मकान के एक कमरे का ताला तोड़कर सार-संभाल की, लेकिन कोई कीमती सामान हाथ नहीं लग पाया। इसी गांव में गोविंद सिंह पुत्र दलेलसिंह राजपूत के मकान से चोरों ने चांदी के जेवर चुरा लिये।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |