रोहित सोनी
आसीन्द । आसींद क्षेत्र में शनिवार रात को शंभुगढ़ थाना क्षेत्र के हाजियास गांव में चोरों ने उत्पात मचाते हुए गांव के तीन मंदिरों सहित एक किराने की दुकान व मंदिर में सो रहे वृद्ध रामा लोहार के साथ मारपीट कर हाथ मे पहन रखे 500 ग्राम वजनी चांदी के कड़े व गले मे पहन रखी 250 ग्राम रामनामी को चोर लूट ले गए। गांव के तीनों मंदिरों में रखे हुए दानपात्र तोड़ कर एक किराने की दुकान से सभी माल पार कर लिया। घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शंभुगढ़ थाना पुलिस को दी वही शंभुगढ़ थानाधिकारी आशुतोष पांडे घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ पर वृद्ध व्यक्ति से पूछताछ की व मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में से चोरों ने एक कैमरे को लकड़ी की सहायता से नीचे गिरा दिया,दूसरे कैमरे में सामने दिख रही किराने की दुकान का ताला तोड़ते व सामान पर हाथ साफ करते हुए चोर नजर आए, घटना से क्षेत्र में एकदम से सनसनी फैल गयी शंभुगढ़ थाना पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर आसपास के गांवों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। वही अब पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।