मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के रेलवे फाटक के सामने स्थित एक कॉलोनी में बीती रात कों चोरों ने धावा बोलकर सोने के आभूषण सहित करीब 8 लाख की चोरी कों अंजाम दिया है।एडवोकेट ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया की आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाले एडवोकेट राम राव नारायण सिंह ने चोरी की रिपोर्ट दी है रिपोर्ट में बताया की उसके घर से चोरों ने गुरुवार रात कों सोने का एक नेकलेस,एक गले का हार,दो जोड़ी सोने की कान की बालियां,सोने की रखड़ी,सोने की चेन,सोने की दो अंगूठियां,तीन जोड़ी चांदी के पाईजेब,एक सोने की नथ,पांच जोड़ी चांदी की बिछिया सहित करीब 8 लाख की नगदी चुरा ले गए।एडवोकेट ने बताया की उसकी पत्नी की 1 महीने पहले डिलीवरी होने से वह कस्बे में स्थित अन्य मकान में रह रही थी।वह निजी काम से देवली गया हुआ था।पीछे से सुने घर में चोरी की वारदात हों गई।