Homeभीलवाड़ाचोरों की फौज कर रही है मौज भीलवाड़ा शहर में बढ़ता अपराध...

चोरों की फौज कर रही है मौज भीलवाड़ा शहर में बढ़ता अपराध आमजन सहमा, सूने मकान के ताले चटकाकर लाखो की नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले में लगातार बढ़ते हुए अपराध के चलते आमजन सहमा हुआ है कहीं चोरी की अप्रिय घटनाएं लगातार देखी जा रही है तो दूसरी और फायरिंग व चाकूबाजी की घटनाएं अब आम सी हो गई है। ऐसे ही चोरों ने एक बेवा के सूने मकान के ताले चटकाकर 5 लाख रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात, सांगानेर के मोमिन मोहल्ला में हुई। वारदात के बाद से क्षेत्रीय बाशिंदे सहमे हुये हैं। बत। दें कि चोरों ने जब इस चोरी को अंजाम दिया, तब गृहस्वामी महिला अपनी बेटी के घर गुलमंडी में थी। पड़ौसियों से उसे चोरी का पता चला। सुभाषनगर पुलिस ने बेवा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, कोठारी वाटिका के पीछे मोमिन मोहल्ला मे रहने वाली हमीदा बेगम बेवा पीर मोहम्मद अंसारी का मकान सून। था। हमीदा बेगम, कमर दर्द से पीडित होने से देखभाल के लिए गुलमंडी में अपनी बेटी के पास रह रही थी। मंगलवार को हमीदा बेगम को उसके पड़ौसियों से सूचना मिली कि उसके मकान का दरवाजा बारसोत सहित टूटा है। इसके चलते हमीदा बेगमे अपनी बेटी व दामाद के साथ अपने घर पहुंची। जहां उसे दरवाजा और कमरे के ताले टूटे मिले। उसने अंदर जाकर सार-संभाल की तो 5 लाख रुपये की नकदी, सोने का ढाई तोले का नेकलेस, तीन तोल का नेकलेस, सोने की चैन, झूमकियां बालियां, आधा तोला के कानों के झेले, सोने की तीन अंगूठियां, दो मंगलसूत्र, तीन लौंग सोने के, चार जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन चांदी की चैन, एक जोड़ी चांदी का कड़ा, 2 किलो चांदी, बच्चे के एक जोड़ी चांदी के कड़े जो दीवार पर बनी आलमारी में रखे थे। चोरों ने अंट लगाकर आलमारी तोड़ दी और उक्त जेवर चुरा लिये। परिवादिया का कहना है कि यह चोरी 19 व 20 फरवरी की मध्य रात्रि को हुई थी। परिवादिया ने चोरी की सूचना सांगानेर चौकी को दी। पुलिस चोरी का केस दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुये चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES