Homeभीलवाड़ाछोटी पुलिया व्यापार संगठन के दीपावली स्नेह मिलन समारोह मे दिखी सामाजिक...

छोटी पुलिया व्यापार संगठन के दीपावली स्नेह मिलन समारोह मे दिखी सामाजिक समरसता की झलक

भीलवाड़ा । छोटी पुलिया व्यापार संगठन के दीपावली स्नेह मिलन समारोह को सभी व्यापारियों द्वारा सामाजिक समरसता के साथ मनाया गया | आयोजन संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम की प्रेरणा से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छोटी पुलिया व्यापार संघठन से जुड़े समस्त जाति समाज के व्यापारियों का सामूहिक मिलन दीपावली स्नेह मिलन के रूप मे छोटी पुलिया पालड़ी रोड स्थित सार्वजनिक पार्क मे मनाया गया जिसकी शुरुआत संगठन से जुड़े सभी व्यापारियों के परिचय सत्र के साथ हुई | इसी के साथ संगठन के सदस्य अमित बुलिया ने बताया कि एकल परिवार के बढ़ते चलन एवं व्यापारिक जिम्मेदारियों के दबाव मे एक सामान्य व्यापारी अपने रिश्तेदारों और आपसी सम्बन्धो से कटता जा रहा हैँ लेकिन हमारे पारंपरिक त्यौहारो पर इस प्रकार के आयोजनों से आपसी मेल जोल और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता हैँ जिसमे विभिन्न व्यवसाय व पेशे से जुड़े व्यक्तियों को इस प्रकार के आयोजनों से जोड़कर समाज मे व्याप्त जाति पाति, अमीर गरीब तथा ऊंच नींच के भाव को समाप्त किया जा सकता हैँ |

आयोजन के अंत मे सभी सदस्यो द्वारा एक दूसरे को गले लगाकर दीपावली पर्व कि बधाईया देते हुए सामूहिक भोज मे भाग लिया | उक्त आयोजन मे संगठन के सदस्य मनीष चेचानी, बनवारी शर्मा, सौरभ, अमित काबरा, कमलेश जेठानी, ललित जेठानी, सत्यनारायण सुथार, अनिल दाधीच, जय प्रकाश नथरानी, दिनेश शर्मा, शरद कुमावत, अंकित न्याती, अर्जुन, श्रवण शर्मा सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES