पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मंगलवार देर रात शहर के एक मंदिर में चौकीदार का एक व्यक्ति ने मर्डर कर दिया। आरोपी ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर चाकू के कई बार बार किए । देर रात हुई मर्डर की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आई और 1 घंटे के बाद ही आरोपी को डिटेन कर लिया। पुलिस ने चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्युरी भिजवाया ओर आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। देर रात चौकीदार के मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र स्तिथ अयप्पा मंदिर का है । डिप्टी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि मंदिर में चौकीदारी करने वाले और मलाण निवासी लाल सिंह रावाना राजपूत चौकीदारी कर रहा था । आधी रात करीब 2 बजे के आसपास एक युवक मंदिर पहुंचा और उसने चौकीदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,हमले में चौकीदार की मौत हो गई ।हत्या की सूचना मिलने के बाद रात ढाई बजे सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। मंदिर परिसर में चौकीदार की खून से सनी हुई लाश थी ।जगह-जगह खून बिखरा हुआ था । चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान थे ।पुलिस ने वारदात स्थल की बारीकी से जांच की और उसके बाद करीब 1 घंटे के अंदर चौकीदार की हत्या के आरोप में प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी नया बापू नगर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। युवक अपराधी ओर साइको है इसने हत्या क्यों की फिलहाल इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है । पुलिस इससे डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है । फिलहाल पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है । वही घटना के बाद मंदिर और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।