सकारात्मक सोच से होगा बूंदी का विकास- हरिमोहन शर्मा
बस स्टैंड पर दो करोड़ रुपए से बनने वाले सीसी प्लेटफार्म का किया शिलान्यास
स्मार्ट हलचल, बूंदी। बस स्टैंड की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान सोमवार को नगर परिषद के माध्यम से दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीसी प्लेटफार्म का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सकारात्मक सोच से बूंदी शहर का विकास संभव है, सभी को बूंदी के विकास में राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा केवल मात्र श्रेय लेने की राजनीति से बूंदी का नुकसान हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति मधू नुवाल ने की। विशिष्ट अतिथि अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की निष्क्रियता से शहर के चौमुखी विकास में रुकावट पैदा हुई ,लेकिन अब राज्य सरकार के माध्यम से बूंदी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम में उपसभापति लटूर भाई ने कहा कि नगर परिषद ने ऐतिहासिक काम किए हैं इनका लाभ आने वाले समय में शहर की जनता को मिलेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकिरण मीणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इकरामुद्दीन बबलू,निगम के मुख्य प्रबंधक जावेद अली पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड मंचासीन थे। इस अवसर पर यातायात विभाग के मोहम्मद रउफ, नजराना बेगम ,अजीत यादव, राकेश कोहली, कैलाश सोनी ,रामपाल वर्मा, शिवजी यादव, श्याम त्रिपाठी, डिपो मैनेजर महेंद्र मीणा ,पार्षद टीकम जैन, इरफान इलू , शौकत अली, मनीष मेवाड़ा, लोकेश ठाकुर ,प्रदीप जैन, मोहसिन बैग, यासीन कुरेशी ,सोहनलाल माली, मदन लाल गुर्जर, बृजमोहन यादव ,अशोक चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन मौजूद थे।