पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर 17 साल की नाबालिग लड़की ने रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि डॉक्टर ने नाबालिग को सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ की। वहां आवाजाही होने लगी तो डॉक्टर नाबालिग को छोड़कर भाग गया। नाबालिग डरी-सहमी घर पहुंची तो परिजनों ने उससे कारण पूछा। उसने रोते हुए पूरी बात बता दी। मामला सुभाष नगर थाना इलाके का सोमवार शाम का है। नाबालिग के पिता ने मंगलवार को डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। नाबालिग हॉस्पिटल में इंटर्न है। SHO शिवराज गुर्जर ने बताया- शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर नाबालिग के पिता ने रेप का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है। पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
मां को मैसेज कर हॉस्पिटल भेजने को कहा था
पिता ने रिपोर्ट में बताया- मेरी बेटी भीलवाड़ा शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करने के लिए गांव से आई हुई थी। हॉस्पिटल में वह आरोपी डॉक्टर के साथ प्रैक्टिस करती थी। सोमवार शाम डॉक्टर ने मेरी पत्नी को मैसेज किया और कहा कि हॉस्पिटल में काम है। बेटी को भेज दीजिए। जब बेटी अस्पताल पहुंची तो उसे डरा-धमकाकर अपने साथ सुनसान एरिया की ओर ले गया। जहां डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। रेप करने का प्रयास किया। इस दौरान इलाके में आवाजाही होने से वह डर गया और वहां से चला गया।
परिजनों ने पूछा तो बताई पूरी कहानी
घटना के बाद नाबालिग घर पहुंची तो वह डरी हुई थी। उसे सहमी हालत में देख जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद मंगलवार को थाने पहुंच कर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दी और कार्रवाई की मांग की।