Homeभीलवाड़ाचुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के...

चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ हो प्रभावी कार्रवाई

व्यय पर्यवेक्षकों ने प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को दिये निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा, 29 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान सभी प्रवर्तन एजेंसियां आपसी समन्वय एवं सतर्कता से कार्य करें ताकि चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। यह कहना है भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों आईआरएस श्रीकांत रेड्डी वाई और आईआरएस श्री मधुसुदन राव जिजाडा का।

शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के आसींद, मांडल, सहाड़ा व भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्रीकांत रेड्डी वाई तथा भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ व हिंडौली विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्री मधुसुदन राव जिजाडा ने प्रवर्तन अधिकारियों से अभी तक की कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी पर जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ में ही जिले में प्रवेश करने वाले मार्गों पर जांच कर कार्यवाही करें।

व्यय पर्यवेक्षकों ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन व्यय से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने एवं सतर्कता के साथ जांच करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अवैध शराब के परिवहन एवं वितरण के साथ साथ शराब की दुकानों पर बिक्री की भी प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि किस-किस सामग्री की अचानक आपूर्ति अधिक हुई है इसकी जानकारी रखें तथा अचानक बिक्री अधिक होने की जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध करावे ताकि प्रकरण दिखाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामग्री के वेयर हाउस की जांच की जावे किसी सामग्री विशेष का अत्यधिक भण्डारण होने पर इसकी सूचना पुलिस विभाग को भी देवे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि पुलिस सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें विभाग द्वारा निर्धारित चेक पोस्ट पर संयुक्त रूप से कार्यवाही जारी रखे। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा जांच की जा रही है तथा अनियमितता पाये जाने पर चालान किया जा रहा है।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने जिले में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने व्यय पर्यवेक्षकों को निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार प्रभावी कार्य किए जाने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने मीडिया प्रकोष्ठ के कार्यों तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उपपुलिस अधीक्षक विमल सिंह सहित पुलिस विभाग, लीड बैंक अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES