Homeभीलवाड़ाचूरू इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर लामबंद हुए परिवहन विभाग के कर्मचारी...

चूरू इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर लामबंद हुए परिवहन विभाग के कर्मचारी व परिवहन निरीक्षक


चूरू इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर लामबंद हुए परिवहन विभाग के कर्मचारी व परिवहन निरीक्षक


परिवहन कार्यालय में हड़ताल, कार्य का किया बहिष्कार, डीटीओ गौरव यादव को सरकार के नाम सौपा ज्ञापन


Strike in transport office, boycott of work, memorandum in the name of government handed over to DTO Gaurav Yadav

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/जिला परिवहन कार्यालय चूरू में परिवहन इंस्पेक्टर के साथ मारपीट के मामले को लेकर डीटीओ कार्यालय भीलवाड़ा में कर्मचारी व परिवहन निरीक्षकों ने कार्य का बहिष्कार किया। इसके कारण से पूरे दिन कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। इसका असर यह रहा कि हड़ताल के कारण से पांच लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। चूरू में एक इंस्पेक्टर पर हमले एवं विभाग द्वारा उसे मुख्यालय लगाने के विरोध में का बहिष्कार किया। इस कारण उड़न दस्तों के रोड पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही लाइसेंस सहित अन्य कार्य भी विभाग के कार्यालय में नहीं हुए। इससे जिले को करीब पांच लाख रुपए के राजस्व का नुुकसान हुआ। इंस्पेक्टर महेश पारीक, विवेक सिरोठाा, शिवचरण मीणा, सुरेश जांगिड़, शंभूलाल बलाई, राधेश्याम ने चुरू के इंस्पेक्टर सुरेश बिश्नोई पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बिश्नोई को फिर चूरू में पोस्टिंग देने की मांग को लेकर डीटीओ गौरव यादव को सरकार के नाम ज्ञापन दिया। अन्य राज्यों मंे परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भी इसका विरोध कर रहे है।
यह है मामला: चुरू परिवहन विभाग में कार्यरत परिवहन इंस्पेक्टर सुरेश बिश्नोई के साथ 22 मार्च को गाली-गलौच की गई। जिसकी एफआईआर भी दर्ज की गई। लेकिन मामले में अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि 19 जून को सुरेश बिश्नोई पर लाठी से हमला कर दिया। जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामले में कार्रवाई नहीं होने से परिवहन विभाग के निरीक्षकों में डर का माहौल बन गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES