बजरंग आचार्य
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ (लेवल प्रथम) की प्रदेश कोर कमेटी और बीकानेर संभाग प्रभारी जे.डी. थ्योरी की सिफारिश पर रवींद्र कुमार को सर्वसम्मति से चूरू जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ नरेंद्र पूनिया और कुलदीप सहारण सहित अन्य साथी भी थे।
शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सुधार, प्रदेश सचिव श्याम जांगू और संगठन मंत्री राजेश कुमार मीणा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि, “सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से अपेक्षा है कि वे संघ की नीतियों, अनुशासन और नियमों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे।”
अपनी नियुक्ति के बाद, रवींद्र कुमार ने कहा, “मैं सभी शिक्षकों के सहयोग से संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करूंगा। शिक्षक हितों की रक्षा, संगठन की सदस्यता बढ़ाने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”