Homeसीकरचुरू अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने 55वां स्थापना दिवस मनाया, मोक्षभूमि गौशाला में...

चुरू अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने 55वां स्थापना दिवस मनाया, मोक्षभूमि गौशाला में किया पौधारोपण

सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-

– स्मार्ट हलचल|चूरू जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपना 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर, बैंक के अध्यक्ष राहुल पारीक और महाप्रबंधक विनोद चांवरिया के नेतृत्व में मोक्षभूमि गौशाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैंक के सभी निदेशक सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाकर उन्हें गोद लिया।
वृक्षारोपण के बाद, बैंक सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक जगदीश शर्मा को उनके बेहतरीन काम के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अनवर अली, लोकेन्द्र पाण्डिया, दिनेश शर्मा, राजेश शर्मा, जयशंकर भोजक, गौरव डोरवाल, दीपेन्द्र राजवी, संजय शर्मा, चम्पा देवी, ओम प्रकाश और अजय कुमार को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए, बैंक अध्यक्ष राहुल पारीक ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बैंक ने अपने 55 साल पूरे कर लिए हैं और प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कर्मचारियों की निष्ठा और कड़ी मेहनत को दिया। महाप्रबंधक विनोद चांवरिया ने बैंक की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मार्च 2025 में बैंक का कुल व्यवसाय 105 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया है।
कार्यक्रम के अंत में, शाखा प्रबंधक जगदीश शर्मा ने सभी अतिथियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES