Homeसीकरशिक्षा के क्षेत्र में चूरू की डिजिटल क्रांति: सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों...

शिक्षा के क्षेत्र में चूरू की डिजिटल क्रांति: सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई देश की पहली एटीएल लर्निंग वेबसाइट

(बजरंग आचार्य)

सादुलपुर/​चूरू|स्मार्ट हलचल|जिला परिषद सभागार में सुशासन सप्ताह के दौरान चूरू के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने तकनीक की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। ‘कोड चूरू’ प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षित 10 मेधावी छात्रों ने जिले की 45 अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के लिए एक विशेष वेबसाइट (WWW.ATLINNOVATIONCHURU.COM) तैयार की है। दावा किया जा रहा है कि समूचे भारत में यह पहली बार है जब किसी जिले ने अटल टिंकरिंग लैब के लिए कक्षावार और आयुवार विशेष पाठ्यक्रम और डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है।
​10 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा लाभ
​जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि इस वेबसाइट का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए विशेष पाठ्यक्रम के आधार पर किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार महर्षि के अनुसार, इस नवाचार से जिले की एटीएल लैब में पढ़ रहे कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 10,000 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वेबसाइट पर छात्रों को हर टॉपिक के वीडियो, नोट्स और अपनी योग्यता जांचने के लिए क्विज की सुविधा उपलब्ध होगी।
​हुनर को मिली उड़ान: मेंटरशिप से आईआईटी तक का सफर
​इस वेबसाइट का निर्माण गौरव कुमार शर्मा की मेंटरशिप में छात्र मयंक महर्षि, लक्ष्मी जांगिड़, मोहित दर्जी, आशीष पारीक, जाहिद खान, नेहा गोयल और शिव कुमार ने किया है। उल्लेखनीय है कि ‘कोड चूरू’ पहल से जुड़ने के बाद मयंक महर्षि और लक्ष्मी जांगिड़ का चयन आईआईटी मद्रास के लिए हो चुका है, जो सरकारी स्कूल के बच्चों की इस बड़ी उपलब्धि पर मुहर लगाता है।
​प्रधानमंत्री के ‘स्किल इंडिया’ सपने को मिल रही मजबूती
​कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्किल इंडिया’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर पूर्व जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला परिषद सीईओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भवानी शंकर, जनार्दन गहलोत, भागीरथ सहु, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश प्रजापत, राकेश भाम्बू और केदारमल आसेरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल भाटी ने किया।
​मुख्य आकर्षण:
​देश की पहली पहल: अटल टिंकरिंग लैब के लिए कस्टमाइज्ड डिजिटल कंटेंट।
​स्थानीय प्रतिभा: सरकारी स्कूल के छात्रों ने ही तैयार की पूरी वेबसाइट।
​कंटेंट: वीडियो लेक्चर्स, नोट्स और इंटरएक्टिव क्विज शामिल।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES