(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल|जिला मुक्केबाजी संघ चूरू ने आज, 9 दिसंबर को राजगढ़ स्थित द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए जिला सीनियर इलाइट महिला बॉक्सिंग टीम का चयन कर लिया है। ये पाँचों महिला मुक्केबाज दिनांक 20 से 22 दिसंबर 2025 को सरवाड़, अजमेर में आयोजित होने वाली स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार बघेला ने चयनित टीम की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी मुक्केबाजों से स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ये सभी खिलाड़ी पूर्व में एशियन, वर्ल्ड चैंपियनशिप, नेशनल, इंटरनेशनल और खेलो इंडिया जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रही हैं। यह अनुभव इन्हें राज्य स्तर पर बड़ी बढ़त देगा।
चयनित खिलाड़ियों में 70 किलोग्राम भार वर्ग में एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट ललिता बघेला प्रमुख हैं। इनके अलावा, 60 किलोग्राम भार वर्ग में जूनियर, यूथ व खेलो इंडिया मेडलिस्ट कल्पना गढ़वाल और नेशनल मेडलिस्ट नेहा का चयन हुआ है। टीम में 48 किलो में नेशनल मेडलिस्ट सुनीता और 57 किलो भार वर्ग में जूनियर, यूथ व खेलो इंडिया मेडलिस्ट अंजू को भी शामिल किया गया है। अजमेर में होने वाली चैंपियनशिप के लिए टीम के साथ कोच रोहित टोकस और टीम मैनेजर सोनू कुमार जाएंगे।


